उत्तराखंड में आज बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।इन तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए चमोली प्रशासन में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

Advertisement

वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की तीव्र दौर होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यह को अलर्ट जारी किया है। जो कि शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय विधि चमकने और बारिश के तेज दौड़ होने की संभावना है।देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली चल रही है। कहीं-कहीं पर बारिश के दौर भी हो रहे हैं। हालांकि फिलहाल बारिश का क्रम धीमा पड़ा हुआ है।पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट से प्रशासन भी सतर्क है और हालात पर नजर रख रहा है। वहीं शुक्रवार को भी देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है

29 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है जिसको देखते हुए मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad