गरमपानी– उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना में अचौक निरीक्षण किया गया, जिनमें उच्च शिक्षा मंत्री के हॉस्पिटल में पहुँचते ही लोगो के बीच अफरा तफरी मच गई।

जिसके बाद धन सिंह रावत द्वारा वार्डो ने जा कर मरीजों से उनका हालचाल जाना गया तथा हॉस्पिटल में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, जिसमे उन्होंने हॉस्पिटल में उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किये गए तथा साफ सफाई का जायजा लिया गया, जिसमे सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले तथा साफ सफाई उचित पाई गयी। जिसके बाद हॉस्पिटल के आवसीय भवनों का निरीक्षण किया गया जिसमें भवनों के जर्जर हालत को देखते हुवे 20 लाख रुपये देने का आस्वाशन दिया गया। वही इसके बाद राज्य मंत्री द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना का निरीक्षण किया गया, जिसमे उन्होंने विद्यालय के बच्चो से मुकालात कर उनसे विद्यालय में मिल रहे भोजन तथा सरकार से मिल रही किताबो की जानकारी ली गयी, वही विद्यालय के भवन का निरिक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय ने जर्जर भवन को देख कर उन्होंने तत्काल विद्यालय के भवन को हाईटेक बनाने हेतु 30 लाख रुपये देने की घोषणा की गई, वही विद्यालय की छात्र संख्या बढ़ाने के लिए लोगो को जागरूक करने को कहा गया। वही इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बनाने वाले भोजन की रसोई का निरक्षण किया गया जिसमें उन्होंने बच्चो को साफ तथा पौष्टिक भोजन देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मंदन मोहन कैडा, मदन गोस्वामी, जितेन्द्र जोशी, दयाल सिंह, प्रमोद भट्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement