अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर अल्मोड़ा विधानसभा की दस विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने की मांग की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र 52 अल्मोड़ा में जन आवश्यकताओं की पूर्ति एवं जन समस्याओं के न्यायोचित समाधान के लिए व्यापक जनहित से जुड़ी दस विकास योजनाओं का प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु एक पत्र जारी किया गया था।

Advertisement

इसी क्रम में मेरे द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण जनहित हेतु उपयोगी दस विकास योजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध करवाए गए थे।किंतु अद्यतन मेरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु दिशा निर्देश प्रदान नहीं किए गए हैं।

इन विकास योजनाओं में अल्मोड़ा में पेयजल की भविष्य की समस्याओं को देखते हुए सरयू शेराघाट अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति,युवाओं को तकनीकी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए अल्मोड़ा विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति,पर्वतीय क्षेत्र में हृदय रोगियों की बड़ती संख्या को देखते हुए उनके उचित उपचार हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं एवं दक्ष हृदय रोग विशेषज्ञों से युक्त नए हार्ट केयर यूनिट की स्थापना को स्वीकृति, अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार में पारंपरिक पर्वतीय शैली के पटालों से युक्त मार्ग के निर्माण की स्वीकृति,विधानसभा के धार्मिक पर्यटन स्थलों के महत्व को देखते हुए शक्तिपीठ मां स्याही देवी मंदिर एवं शक्तिपीठ मां कसारदेवी मंदिर तथा शक्तिपीठ मां बानड़ी देवी मंदिर को अल्मोड़ा नगर तक रोपवे परियोजना से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,बच्चों की खेलकूद में रुचि एवं बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए अल्मोड़ा नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्टस कॉलेज की स्वीकृति, विधानसभा के विकासखंड भैसियाछाना के बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन का नवनिर्माण एवं छात्र-छात्राओं हेतु दो नये व्यावसायिक ट्रेडों की स्वीकृति,अल्मोड़ा नगर के आंतरिक मोटर मार्ग एवं चारों ओर के मोटर मार्गो में सड़क किनारे नाली निर्माण एवं हाटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति,विकासखंड लमगड़ा में हाई स्कूल ढौरा के उच्चीकरण की स्वीकृति,विकासखंड हवालबाग के समीप मिनी स्टेडियम की स्वीकृति शामिल हैं।साथ ही बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।इसके साथ ही सरयू शेराघाट पम्पिंग योजना को घोषणा में शामिल करने पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि शीघ्र ही इस योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो जिससे कि सरयू शेराघाट पम्पिंग योजना के टेंडर लग कर कार्य प्रारम्भ हो और जनता को शीघ्र इसका लाभ मिले।

पत्र के माध्यम से विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि उत्तराखंड राज्य के विकास में आपकी प्रबल सोच एवं उपयोगी प्रयास अवश्य सफल होंगे तथा आप उपरोक्त सभी विकास योजनाओं पर पुनः चिंतन कर मेरी विधानसभा की जनता के हितों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक संसाधनों के साथ स्वीकृति प्रदान करेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad