छंजर सभा अल्मोड़ा के तत्वाधान में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी हुक्का क्लब में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवम् शिक्षाविद् सेवानिवृत प्रोफेसर सैयद अली हामिद द्वारा की गई ,बतौर मुख्य अतिथि विनोद जोशी मंचासीन रहे तथा संचालन सेवानिवृत प्रधानाचार्य नीरज पंत द्वारा किया गया।काव्य गोष्ठी के संचालक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवि साहित्यकारों का औपचारिक स्वागत किया गया,गोष्ठी का प्रारंभ कमला बिष्ट सरस्वती वंदना से हुआ,तत्पश्चात् उपस्थित कवि/साहित्यकारों द्वारा सम सामयिक, विविध विषयों पर आधारित रचनाओं के साथ श्रृंगार,भक्ति, प्रकृति,हास्य व्यंग,बसंत,रंगोत्सव,लोक पर्व ‘भिटोली’ मतदान आदि अन्य अनेक प्रासंगिक विषयों पर भी आधारित हिंदी/कुमाउनी/अंग्रेजी भाषा में गीत काव्य,कवितायें व गज़लें पढ़ी गयी। अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर सैयद अली हामिद जी ने प्रस्तुत रचनाओं की सराहना की..सभी उत्कृष्ट व स्तरीय रचनाओं ने समा बाँधा..उन्होंने उपस्थित कवियों का आभार व्यक्त किया,अन्य अनेक साहित्यिक मार्गदर्शन देते हुए अपनी रचनाएं अंग्रेजी भाषा में हिंदी अनुवाद के साथ विस्तृत व्याख्या सहित प्रस्तुत की।

गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार एवम रंगकर्मी त्रिभुवन गिरी महाराज वरिष्ठ साहित्यकार एवम शिक्षाविद् प्रोफेसर दिवा भट्ट रमेश चंद्र मिश्रा,विनोद जोशी, विपिन चंद्र जोशी ‘कोमल’ नीरज पंत,नीलम नेगी, कमला बिष्ट,यमित पुनेठा सहित अनेक कवि साहित्यकारोँ ने सहभागिता की। अध्यक्ष महोदय की अनुमति से काव्य गोष्ठी के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।

Advertisement