( ग्रामीण परेशान, सुध लेने में कोताही का आरोप। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल के प्रतिनिधियों ने कहा बुधवार तक हो जायेगी स्तिथि सामान्य)
गरमपानी– बेतालघाट ब्लाक में स्थित रातीघाट जाख मोटर मार्ग पिछले दिनों हुई बारिश में रातीघाट मोड़ से आगें की तरफ शिप्रा नदी के ऊफान में 200 मीटर से अधिक बहने से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। सड़क में यातायात ठप होने से आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों के वाहन सड़क में जगह-जगह फंसने से वाहन चालक परेशान हैं।
मंगलवार को कैंची धाम के तहसीलदार बीसी भंडारी और कानूनगो नरेश असवाल ने क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। वाहन चालक संजय भट़ट, दीपक नेगी, कमल जोशी, दिनेश आर्य, शंकर, महेश जोशी विभागीय अधिकारियों से टूटे सड़क के हिस्से पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग कीहैं।
ताकि अपने फंसे वाहनों को बाहर निकाला जा सके। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अतिवृष्टि में उनकी सुध लेने में कोताही की जा रही है। वहीं प्रांतीय खंड नैनीताल के कनिष्ठ अभियंता अबींनाथ गोस्वामी ने बताया फंसे वाहनों को निकालने के लिए नदी किनारे की तरफ वैकल्पिक रास्ता बनाने के लिए जेसीबी मशीन से काम चल रहा हैं। देर शाम या बुधवार की सुबह तक फंसे वाहनों को निकाल दिया जायेगा।