(पर्यटन सीजन में हुयी वारदात दोषी को फांसी की सजा जल्दी दिलायी जाय। प्रमोद अग्रवाल गोल्डी)

Advertisement

नैनीताल में अबोध बालिका के साथ हुयी बलात्कार की घटना को लेकर व्यापारी नेता प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने कहा है
देश विदेश की प्रसिद्ध उत्तराखंड की प्रमुख पर्यटन नगरी कुमाऊं की शान नैनीताल में गत बुधवार को मुस्लिम समाज के एक ठेकेदार द्वारा 12 साल की बालिका के साथ एक बार नहीं ,दो-दो बार दुष्कर्म करने का मामला जानकारी में आते ही नैनीताल शर्मसार हो गया।जब इस घटना की जानकारी नैनीताल के लोगों को मिली तो शहर में घटना की विरोध में तूफान आ गया, तमाम जागरूक लोगों ने एवं हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली का घेराव करते हुए दोषी व्यक्ति की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ।

इस दौरान कुछ समुदाय विशेष के दुकानों में, गुस्से में तोड़फोड़ भी की गई और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया , कानून को हाथों में ऐसी घटनाएं होनाहम उचित नहीं मानते, लेकिन नैनीताल की पुलिस ने और प्रशासन ने तुरंत ही बिगड़ी हुई स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपित ठेकेदार उस्मान को गिरफ्तार कर लिया। 65 साल के आरोपित उस्मान ने कभी ₹50 कभी ₹200 देकर नन्ही बालिका को बहलाया और उसके साथ शर्मनाक कृत किया ।

इस घटना को मल्लीताल क्षेत्र में होने के कारण मल्लीताल क्षेत्र का बाजार भी डिस्टर्ब रहा और बृहस्पतिवार को नैनीताल का बाजार बंद रहा। पूरे शहर में इस घटना से आक्रोश फैला हुआ है क्योंकि दुष्कर्म की 10 घटनाओं में से लगभग 8 या 9 घटनाओं में समुदाय विशेष के समाज के लोगों का नाम आता है। यह किसी धर्म विशेष पर आरोप नहीं है ।

जिस प्रकार कहा जाता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता ,लेकिन हमारे देश/ प्रदेश और शहरों में बढ़ती हुई दुष्कर्म की घटनाओं में समुदाय विशेष के लोगों का ही हाथ पाया जाता है। हमारा उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन नैनीताल नगर प्रशासन ,नैनीताल नगर पालिका और पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि दोषी उस्मान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और माननीय हाईकोर्ट से अनुरोध है इस प्रकार के दोषी व्यक्ति को जल्दी से जल्दी निर्णय करते हुए फांसी की सजा दी जाए ,वह भी कम होगी।

सर्वेक्षण कराकर बाहर से नैनीताल शहर में आकर वेद /अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों की जांच करनी चाहिए और बिना सत्यापन वाले लोगों को शहर से बाहर कर देना चाहिए।हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार , माननीय न्यायालय, जिला अधिकारी महोदिया ,सभी इस दिशा में, जनित में , शांतिप्रिय नैनीताल शहर के हित में उचित निर्णय लेकर जनता की भावनाओं का सम्मान करेंगे। डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी प्रदेश प्रवक्ता व्यापार मंडल नैनीताल हल्द्वानी

Advertisement
Ad Ad Ad