एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा एवं अधीनस्थों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश**पुलिस लाइन सहित जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखा प्रांगण में लगाए गए फलदार एवं छायादार वृक्ष आज 16 जुलाई 2024 को पूरे उत्तराखंड में मनाए जा रहे *”हरेला”* पर्व के दृष्टिगत *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा वृक्षारोपण कर आमजन को प्रकृति से मित्रता करने का संदेश* दिया।

Advertisement

एसएसपी के निर्देश पर वृहद स्तर* पर *श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा भी वृक्षारोपण* किया गया तथा थाना/चौकियों/ शाखाओं/फायर स्टेशन परिसर, पुलिस लाइन में बाँज, देवदार, माल्टा, नींबू, अमरुद, सन्तरा, आड़ू, खुमानी, आँवला, काफल, आम, तेजपत्ता, मोरपंखी आदि के *वृक्षों/पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया* गया कि *हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है।* पेड़-पौधे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सन्तुलित रखने के लिये *अमूल्य धरोहर* है। *सभी लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभायें।* प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को लगाए गए *वृक्षों की उचित देखरेख* करने के भी निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement