विगत दिनों भिकियासैंण ब्लॉक केबेहड़ी, उनुली,अमोली, बेल्टी,विनायक कमराड सहित पंद्रह ग्रामसभाओं के ग्रामीणों ने नैथना देवी पेयजल योजना के पुनर्गठन पेयजल योजना पार्ट 1 फेस 2 जल आपूर्ति ठप होने की समस्या तथा हरेक मिनट में हो रही विद्युत कटौती को ठीक करने को लेकर ज्ञापन दिया था,लेकिन प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी उसके बाद ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती, पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र रावत,ग्राम प्रधान उनुलि पुष्पा देवी,गोपाल भगत , इंडा से सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह बिष्ट,सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का घेराव किया।

Advertisement

तहसील भिकियासैंण में दीपक करगेती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पानी के पम्प पर बिजली की समस्या है तो जल संस्थान सोया क्यों है,वह उनकी शिकायत करे,ग्रामीणों को दस दस दिन से पानी नसीब नहीं हो रहा है,यदि समस्या का समाधान इसके बाद भी नहीं हुआ तो इन संस्थानों में ताला बंदी करने को बाध्य होंगे, डिकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या पुराने पम्प होने से उत्पन्न हो रही है,हमें नए पम्प प्रदान किए जाए।ग्रामीणों का प्रदर्शन तेज होता देख जल संस्थान के एई भी धरना प्रदर्शन पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर नए पम्प की मांग करने और बिजली की समस्या का पंपिंग स्टेशनों पर जल्दी निराकरण करने की बात कही।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि यदि तत्काल हमारी सम्याओं पर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो जल्द ही अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे। करीब चार घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में एई के द्वारा आश्वस्त किए जाने के बाद ही ग्रामीणों ने धरना खत्म किया।

अन्य सहयोगियों में धन सिंह,गोपाल सिंह,दिगंबर सिंह बिष्ट,बालम सिंह बिष्ट,लक्ष्मण सिंह बिष्ट,दीवान सिंह,श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

दूसरी ओर भिकियासैंण की घुघती में नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में एक बैठक विद्युत विभाग, पेयजल निगल, जल संस्थान और पीडब्ल्यूडी की समस्याओं को लेकर बैठक की गई।

जिसे उपजिलाधिकारी भिकियासैंण के समक्ष रखने पर उपजिलाधिकारी ने कहा आश्वस्त किया कि 14 जुलाई को सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक भिकियासैंण में आयोजित की जायेगी जहां समस्त समस्याओं का निदान करवाया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement