(संस्कृति, विरासत को सहेजना प्राथमिकता रहेगी, पर्यटन विकास पर काम किया जायेगा, जनपद के बहुआयामी विकास पर काम होगा)
नवांगतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस कर जनपद के लिए अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने अल्मोड़ा की संस्कृति विरासत को सहेजने एवं संस्कृति से विकास को जोड़कर जनपद का विकास करने को अपनी प्राथमिकता बताया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं विद्यमान है। उन संभावनाओं को धरातल पर लाकर पर्यटकों को आकर्षित करने पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां कसारदेवी, बिनसर वाइल्डलाइफ, जागेश्वर मंदिर समूह, डोल आश्रम, रानीखेत, हैडाखान बाबा, महावतार बाबा की गुफा समेत अनेक धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन के केंद्र स्थित हैं।
यहां के लोगों की आर्थिकी को विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर लोगों की आर्थिकी को बढ़ाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा अपनी संस्कृति, बौद्धिक, वैचारिक, शिक्षा एवं प्रशासनिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि अल्मोड़ा अपनी पहचान को बनाए रखे, इस क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आजीविका को बढ़ाए जाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जनपद वासियों को दिलाने के लिए कार्य किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के विकास के लिए प्रेस प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से सहयोग की भी अपील की।प्रेस वार्ता में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।