देहरादून। राजधानी देहरादून में दो दिन की एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की घटना ने शहर को झकझोर दिया, लेकिन एसएसपी देहरादून की सक्रिय निगरानी और क्लेमन्टाउन थाना पुलिस की सतर्क जांच ने इस पूरे रहस्य से पर्दा उठा दिया। दरअसल, पंत मार्ग के पास सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिली बच्ची को स्वयं उसी के माता-पिता ने छोड़ा था, जिन्होंने बाद में चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दी थी। जांच में सामने आया कि सूचना देने वाला युवक ही बच्ची का पिता निकला, जो अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर नवजात को छोड़ गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल नवजात को अस्पताल पहुंचाया और फिर उसे शिशु निकेतन, केदारपुरम में सुरक्षित रखा गया।

Advertisement

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने गहन जांच के निर्देश दिए, जिसके तहत पुलिस ने घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले और कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया। जांच में पता चला कि एक लड़का-लड़की स्कूटी से घटनास्थल पर आए और नवजात को वहीं छोड़कर चले गए। वहीं, कॉल डिटेल से पुष्टि हुई कि उसी युवक ने बच्ची को छोड़ने के बाद हेल्पलाइन पर फोन किया था। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि नवजात उसी और उसकी प्रेमिका की संतान है, जो एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और पिछले दो-तीन साल से उनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 2 जुलाई को बच्ची का जन्म होने के बाद सामाजिक दबाव और पारिवारिक मजबूरियों के चलते उसे छोड़ने का फैसला लिया। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ और काउंसलिंग की जा रही है, और पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad