(अतिसंवेदनशील छड़ा की पहाड़ियों पर अवैध खनन को ले कर सी एम पोर्टल की गयी शिकायत,मशीनों से पहाड़ी का नुकसान पहुँचा कर अवैध रूप से पत्थरों को निकालने का लगाया आरोप)

Advertisement

गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के छड़ा के पास अतिसंवेदनशील हो चुकी पहाड़ी पर लगातार हो रहे खनन को ले कर जौरासी गरमपानी निवासी मदन मेहरा द्वारा आज मुख्यमत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई है। जिसमे मदन मेहरा ने आरोप लगाया है कि रोजना पहाड़ी पर जे सी बी चला कर पहाड़ी का सीना चीरा जा रहा है तथा रोजना कई बड़े वाहनों में पहाड़ी से पत्थर निकाला कर ले जाया जा रहा है।

वही उन्होंने कहा कि पहाड़ी में जे सी बी मशीन लगने से अब पहाड़ी बेहद कमजोर हो गयी है जिसमें थोड़ी से बारिश के दौरान ही पहाड़ी से मालवा गिर रहा है तथा मार्ग बन्द हो जा रहा है।वही इस मामले को ले कर राजस्व विभाग ने कहा कि मामले की अभी सूचना मिली है, जिसके चलते जांच की जा रही है, वही अगर अवैध खनन हुवा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad