(जंगल की आग को फायर सर्विस अल्मोड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया गया।)

Advertisement

आज दिनांक 15.06.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि ITI के पास जंगल में आग लगी है।

सूचना पर अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आग जंगल से दुकानों की ओर फैल रही थी , फायर सर्विस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक हौजरील द्वारा आग को बुझाना आरंभ किया, आग जगह-जगह फैली होने के कारण पीट पाटकर पूर्ण रूप से बुझाया।

फायर सर्विस यूनिट‌ टीम-

फायर चालक – मुकेश सिंह

फायर मैन- – धीरेंद्र सिंह, अनिल चंद

महिला फायर कर्मी- कल्पना, रंजना रहे

Advertisement
Ad Ad Ad