अल्मोड़ा मुख्यालय में शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाइन का काम चलते दो माह से अधिक हो गया है किन्तु सड़क की हालत काफी बदहाल कर दी गयी है।

सड़क में मिट्टी के ढेर है जो वारिश में दलदल में तबदिल हो जाते हैं, जिसके कारण आम जनता दो पहिया वाहन, आदि का चलना भी दुष्कर हो गया है।

जनता व जनप्रतिनिधि अनेक बार आवाज उठा चुके हैं पर समस्या का निराकरण न‌ होने के बजाय बढ़ती जा रही है। आज जनता का सब्र का बांध टूट गया और सड़क पर धरना करने बैठ गये लोगों का कहना है जब तक जिलाधिकारी अलमोडा़ की तरफ़ से सकारात्मक पहल व परिणाम सामने नहीं आते हैं जनता को आंदोलन करना है।

Advertisement