( छंजर सभा द्वारा किया गया मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन)

Advertisement

छंजर सभा अलमोडा़ द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया‌कार्यक्रम के अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जनकवि श्री जनार्दन उप्रेती जी ( पिथौरागढ़ ) द्वारा की गई । मुख्य अतिथि लोकप्रिय रंगकर्मी दीवान कनवाल रहे कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज पंत जी द्वारा पंत पूर्ववत द्वारा किया गया।इस गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी त्रिभुवन गिरी महाराज बतौर संरक्षक उपस्थित रहे। काव्य गोष्ठी में,वरिष्ठ कुमाऊनी साहित्यकार दीपक कार्की ,डॉ धारा बल्लभ पांडे, प्रकाश पांडेय विपुल जोशी,डॉ रमेश लोहनी, प्रो. के. सी. जोशी विपिन चन्द्र जोशी ‘कोमल’, बीना चतुर्वेदी , मीनू जोशी , दिनेश चंद्र पांडेय सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ किया‌
( साभार नीरज पंत विडियो रिकॉर्डिंग समाचार संकलन हेतु)

Advertisement
Ad Ad Ad