(मरीजों को बेहतर सुविधाएं अल्मोड़ा में दी जायेगी डा०राव विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग )
Advertisement
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज आये दिन खामियों में चर्चा में रहता है, लेकिन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डां०राय ने कहा आज मेडिकल कालेज पित की थैली का जटिल आप्रेशन बेहोशी की पूरी टीम के साथ सफलतापूर्वक किया गया। आज के आप्रेशन में डा राय विभागाध्यक्ष, डाक्टर निशांत बिष्ट, डां आदित्य, डाक्टर कौशल एनिथिसिया, सहित स्टाफ रहा । डाक्टर राव ने सभी टीम को बधाई दी। तथा विडियो के माध्यम से जनता से अपील की सुनिये विडियो
Advertisement


