( तहसीलदार कैंची धाम ने थानाध्यक्ष भवाली को पत्र जारी किया)
Advertisement

तेज बारिश के चलते कैंची धाम तहसील के गरमपानी क्षेत्र में मलवा आ जाने हल्द्वानी अलमोडा़ मोटर मार्ग बंद हो गया है।
जिसके चलते तहसीलदार कैंची धाम विपिन चन्द्र पंत ने थानाध्यक्ष भवाली को पत्र लिखकर कर कहा है कि भवाली से कैंची धाम व आगे के वाहनों को कैंची भवाली मार्ग से यातायात व्यवस्था सुचारू न होने तक न आने दिया जाय। देखिये पत्र
Advertisement


