गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना गरमपानी बाजार में अब विभाग की अन्तिम चेतावनी के बाद 50 से अधिक लोगों द्वारा अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू करना शुरू हो चुका है, जिसमे व्यापारियों तथा आवसीय भवनों द्वारा राजमार्ग में हुवे अतिक्रमण को हटाने में जुट गए है। जिसमे बाजार में 50 से अधिक लोगो द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
वही इस दौरान छड़ा खैरना बाजार के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण हटाया जा रहा है लेकिन सभी अतिक्रमण एक समान न्याय के साथ हटाया जाए, जिसमे बिजली के पोलो, बी एस एन एल तथा जी ओ की लाइनों को भी बाजार में अतिक्रमण की जद में है इनको भी समान न्याय के साथ हटाया जाए।
जिसमे ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल ने उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा से मुकालात की गई। जिसमे व्यपारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में सभी व्यापारियो का सहयोग किया जा रहा है लेकिन अतिक्रमण की जद में आये अन्य स्थानों पर भी एक समान न्याय के साथ अतिक्रमण को हटाया जाए।
वही इस दौरान राजस्व विभाग, एन एच विभाग तथा खैरना चौकी द्वारा गरमपानी खैरना बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगो को 1 दिन का समय देने को कहा गया जिसके अतिक्रमण ना हटाने पर बल पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जलाल, हरक सिंह पिनारी, एस आई दिलीप कुमार, राजस्व निरक्षक नरेश अशवाल, विजय नेगी, श्याम सिंह, गणेश पिनारी, नारायण सिंह पिनारी, संजय पिनारी, सुभाष शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे। सीसी