हल्द्वानी: बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हरियाणा के मेवात में शिव पूजन के लिए गए तीर्थ यात्रियों के साथ पथराव, आगजनी की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ो की तादत में कार्यकर्ता मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी जेल रोड चौराहे पर हनुमान चालिसा का जाप भी किया। उन्होंने मेवात घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेवात में हुई घटना ने पूरे देश के हिंदुओं का दिल दुखाया है।
शोभायात्रा में पथराव किया। उन्होंने पथराव करने वालों के लिए इस्लामिक जिहाद शब्द का प्रयोग किया और कहा कि जब भी हिंदुओं के कार्यक्रम होते हैं तो ये लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। शोभा यात्रा के दौरान जिहादियों ने तलवार और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया, जो निंदनीय है। इस तरह की वारदात को अंजाम देकर ये लोग हिंदू समाज के लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बजरंग दल ऐसा बिल्कुल नहीं होने देगा।
हम सभी हिंदू भाई-बहनों को विश्वास दिलाते हैं कि उन्हें निर्भय होने की जरूरत है। बजरंग दल हरियाणा में हुई घटना में मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाकर रहेगा।बता दें कि नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी। सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया। सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया फायरिंग भी हुई।
इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया। पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया। हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई। बजरंग दल ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है।