( यह तस्वीरें हैं, मल्ला महल
पुरानी कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा को माल रोड़ से जानेवाले रास्ते की )

Advertisement

हम कुछ नहीं कह करें है। तस्वीरें बयां कर रही हैं हकीकत। यह नजारा है, अल्मोड़ा मुख्यालय के माल रोड़ का जहां पुराने शौचालय का तोड़ कर आधुनिक बनाये जाने हेतु निर्माण चल रहा है। माल रोड़ से पुरानी कलेक्ट्रेट ( मल्ला महल) को जाने वाले रास्ते में सिढ़ियों में एक मोटा पाइप खुला डाल दिया है, जिससे कभी भी कोई राहगीर चुटेल हो सकता है।

सिढ़ियो पर एक दो बांस के खम्भे लगा बैरिकेडिंग कर दी है, कहीं तो इतनी ज्यादा जगह खुली है यदि कोई बच्चा गिर गया तो सीधे सड़क पर आ गिरेगा,।

गौरतलब है यह काफी आवाजाही का रास्ता है, पर किसी की नजर नहीं गयी। और न ही निमार्ण कार्यदायी संस्था की मौका मुआयना पर नजर गयी। वरना ऐसी उदासीनता व गलती न होती।
आशा है इस समाचार पर संज्ञान लिया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad