किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के इनड्रोकाइंन सर्जरी विभाग में कैंसर रोग के प्रति” पिंक अक्टूबर माह” के मौके परपोस्टर, रंगोली के माध्यम से स्तन कैंसर जागरूक किया।

Advertisement

( किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के इन्ड्रोकाइंन सर्जरी विभाग, न्यू ओपीडी द्वितीय तल कमरा नं 222, तथा शताब्दी फेज दो , सातवीं मंजिल में दी जाती है, कैंसर रोगियों को “नयी मुस्कान व जिंदगी” )


आज के युग में महिलाओं के स्तन कैंसर रोग का आंकड़ा काफी हद तक बढ़ गया है, कैंसर रोग महिलाओं में किसी भी उम्र में हो रहा है। लेकिन अब कैंसर रोगियों के ठीक होने का प्रतिशत भी काफी बढ़ गया है। ” कैंसर से घबराना नहीं, अपितु लड़ना है” यह स्लोगन बहुत सार्थक हो रहा हैं।


यूं तो समूचे देश में देवतुल्य चिकित्सकों का कैंसर रोगियों को नयी जिंदगी व मुस्कान देने में अविस्मरणीय योगदान है।
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ की इन्ड्रोकाइंन सर्जरी विभाग एक अविस्मरणीय भूमिका अदा कर रहा है। विश्वविद्यालय के न्यू ओपीडी द्वितीय तल के कमरा नं 222 में ओपीडी संचालित की जाती है तथा शताब्दी फेज टू के सातवीं मंजिल में वार्ड स्थापित है।


इस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाक्टर आनंद मिश्रा, प्रोफेसर डाक्टर पूजा रमाकांत, एडिशनल प्रोफेसर डाक्टर कुलरंजन सिंह की टीम जी जान से रोगियों को दिन रात कैंसर रोग से मुक्ति दिला ” चेहरे पर नयी मुस्कान व नयी जिंदगी” दे रही है।
इस पूरे विभाग में चिकित्सकों की टीम व सहयोगियों की टीम दिन रात की मेहनत को सलाम करना कर्तव्य है।


अक्टूबर माह को कैंसर रोग के परिप्रेक्ष्य में “पिंक अक्टूबर” के नाम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाता है, इस बार भी पोस्टर रंगोलियों व नुक्कड़ नाटक के जरिए शनिवार 26 अक्टूबर को वार्ड परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा रंगोली आदि तैयार की गयी तथा पोस्टर आदि से जागृति अभियान चलाया गया। कुछ झलक।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement