हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए, जिससे धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई। इसी बीच कुछ बाहरी लोगों के हंगामा करने से हालात और बिगड़ गए।

Advertisement

पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर मौजूद उपद्रवियों को दौड़ाया और कुछ छात्रों को पकड़कर सबक भी सिखाया। हंगामे के चलते कॉलेज परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

छात्रसंघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। चुनावी उत्साह और संभावित बवाल को देखते हुए कॉलेज गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए हर संभव सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छात्रों के हुड़दंग को देखते हुए पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट पर है।

Advertisement
Ad Ad Ad