( अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अलमोडा़ से जानकारी ली जा सकती है)
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमां0 सी0एस0ए0 गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना/वायु सेना/पुलिस/अव्र्द्धसैनिक बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 हेतु भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का 94वॉ निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर कुमांऊ मंडल के सभी जनपदों हेतु गढ़वाल मंडल के जनपदों के साथ दिनांक 17 जून 2024 से 11 अगस्त 2024 तक राज्य सैनिक विश्राम ए 15 सी, कालीदास मार्ग, हाथीबढ़कला, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के ईच्छुक पात्र कैम्प में प्रतिभाग हेतु अपना नाम व अन्य विवरण जिला सैनिक कार्यालय अल्मोड़ा में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष शैक्षिक योग्यता थल सेना हेतु हाईस्कूल में उत्तीर्ण, वायुसेना/नौ सेना हेतु इण्टर द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण ऊँचाई 163 सेंटीमीटर (गोरखा के लिये 160 रो०मी० वजन 48 किलोग्राम तथा छाती 77 से०मी० (कुलाव 5 से०मी०) होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि दूरभाष 05962-232210 एवं 230246 पर अधिक जानकारी के लिए सर्म्पक किया जा सकता है।