( केन्द्रीय बजट में ” राष्ट्रीय गोकुल मिशन “की मंजूरी पर दिया बयान)

Advertisement
संजय कुमार अग्रवाल

भाजपा समर्थक मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा है पशुधन संरक्षण और पशुपालकों के आर्थिक सशक्तिकरण की पहल पर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ,देश में श्वेत क्रांति लाने में सहायक होगी।

“राष्ट्रीय गोकुल मिशन “योजना एक मील का पत्थर होगी। एक जमाना घर घर में गौवंश पाले जाते थे तथा गौवंश की पूजा की जाती थी , तभी देश में दूध दही की नदियां बहती थी।पशुधन संरक्षण और पशुपालकों का आर्थिक सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है।।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए बढ़े हुए आवंटन के साथ संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के कार्यान्वयन को दी मंजूरी।राष्ट्रीय गोकुल मिशन की जानकारी हेतु पूरा पढ़ें: https://bit.ly/4hguEQo#CabinetDecisionshttps://shuru.page.link/Du9hm8o9TSoZHNRR7

Advertisement
Ad Ad Ad