( एक हजार लोगों की पादुका स्टैंड छोटा पड़ा ,एक बड़े स्टैंड की कर्मचारी सहित दरकार)।

Advertisement

उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन का असर पर्यटन पर दिखाई देने लगा है, जागेश्वर धाम के हरिमोहन भट्ट ने सोशियल मिडिया में फोटो भेज बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित एक हजार‌ पादुका का स्टैंड छोटा पड़ गया,आज भक्तजनों ने रास्ते में ही जूते चप्पल उतार दर्शन की कतार में लगे हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad