( सफाई, पढ़ाई, व‌ हाजरी पर तेवर गर्म, )

Advertisement

सोबन सिंह जीना परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के शिक्षा, वाणिज्य एवं विधि संकाय औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज न होने, शिक्षकों/कार्मिकों के समय पर उपस्थित न होने, साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर सख्त रुख अपनाते हुवे सभी संकायाध्यक्षों को निर्देशित किया और इन समस्याओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न होने की बात कही।

इसके साथ ही टाइम टेबल के अनुसार कक्षाएं लेने, शैक्षणिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने, उपस्थिति पंजिका में नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करने, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण करने, साफ-सफाई दुरुस्त रखने, विभाग में नियमित कक्षाओं के संचालन करने का निर्देश दिया।

कुलपति प्रो बिष्ट ने शिक्षा संकाय में निरीक्षण के दौरान एमएड के विद्यार्थियों को अनुशासित रहने, नियमित रूप से पुस्तकालय में अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही फीडबैक भी लिया। वाणिज्य विभाग के निरीक्षण के दौरान आसपास स्वच्छ्ता बनाये रखने, विभाग के कार्यालयों को व्यवस्थित रखने, अकादेमिक गतिविधियों के संचालन, शोध पत्रों के लेखन के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया और विभाग के जीर्ण भवन के नवीनीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए संकायाध्यक्ष को निर्देशित किया।

विधि संकाय में कार्यालय का निरीक्षण, उपस्थिति पंजिका में समय पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ तीनों संकायों के संकायाध्यक्ष,शिक्षक एवं कार्यालय सहयोगी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement