गरमपानी। जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश पर प्रशासन की टीम ने यहां खैरना व सुयालबाड़ी में स्थित शराब की दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान खैरना दुकान में बिलिंग मशीन नहीं मिली। वहीं, सुयालबाड़ी में रेट लिस्ट दुकान के भीतर लगाए जाने की अनियमितता पाई गई। जिसकी रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेज दी गई है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जिले में ओवर रेट पर बिक रही शराब की शिकायत पर गत दिवस छापेमारी की गई। टीम में उपजिलाधिकारी विपिन पंत, कानूनगो नरेश असवाल, पट्टी पटवारी विजय नेगी, नायब तहसीलदार नेहा टम्टा आदि शामिल थे। खैरना व सुयालबाड़ी शराब की दुकान में बिलिंग मशीन नहीं मिली। सुयालबाड़ी में रेट लिस्ट भी दुकान के भीतर पाई गई। उप जिलाधिकारी ने इस मामले में डीएम नैनीताल को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। हालांकि ओवररेटिंग का कोई मामला यहां नहीं देखा गया।

Advertisement
Ad Ad Ad