( बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों सत्यापन)

Advertisement

अभियान जारी*(रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज के तहत चला व्यापक सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही,सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी, 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 300 लोगों का सत्यापन)

देश की वर्तमान स्थिति व नैनीताल कांड को देख पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान वअपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार नैनीताल जनपद में लगातार *ऑपरेशन सेनीटाइज* अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम मेंरामनगर क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन कार्यवाही प्रकाश चंद, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन में, सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर तथा सुश्री मनीषा मारकाना, तहसीलदार रामनगर एवं प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई।

कार्यवाही हेतु क्षेत्र को कुल 02 सेक्टरों में बाँटकर 05 टीमों का गठन किया गया, जिसमें पुलिस, IRB एवं CAPF बल के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे। अलग-अलग टीमों द्वारा रेलवे पड़ाव, उठपड़ाव, खताड़ी, गुलरघट्टी, पूछड़ी, फौजी कॉलोनी, कार्बेट कॉलोनी, तेलीपुरा आदि स्थानों में व्यापक चैकिंग की गई।

जिसमेंकुल 300 व्यक्तियोंका सत्यापन किया गया।50 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्यवाही की गई।

12 मकान मालिकोंपर 10-10 हजार के कोर्ट चालान*, कुल जुर्माना *1,20,000/- रुपये।* *38 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट* में कार्यवाही करते हुए *10,250/- रुपये का जुर्माना* वसूला गया। इसके अतिरिक्त, सत्यापन के दौरान *मोटर वाहन अधिनियम* का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल *05 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें से 04 वाहन सीज* किए गए।

Advertisement
Ad Ad Ad