(आपदा पीड़ित परिवार को कम से कम पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाय। आशीष वर्मा अध्यक्ष )
अल्मोड़ा। हाल ही में हुई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने मानवीय पहल करते हुए आगे आकर राहत सामग्री वितरित की। सोसायटी की टीम ने उप्रेती खोला नंदा देवी वार्ड में जाकर आपदा प्रभावित लोगों को कंबल और बर्तन प्रदान किए। साथ ही जिन परिवारों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, वहां स्वयं जाकर छतों पर तिरपाल बिछाई, ताकि लोग अस्थायी तौर पर सुरक्षित रह सकें।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। सोसायटी ने कहा कि आपदा की मार झेल रहे लोगों के लिए वर्तमान में सरकार की ओर से दी जाने वाली राहत राशि बेहद कम है। सोसायटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता राशि कम से कम 50,000 रुपये की जानी चाहिए, ताकि वे अपनी जीवन-यापन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सहायता राशि इतनी कम है कि उससे पीड़ित परिवारों का वास्तविक नुकसान पूरा नहीं हो पाता।
अध्यक्ष आशीष वर्मा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की आपदा या कठिन परिस्थिति में सोसायटी तत्परता से सहायता प्रदान करती रहेगी। उन्होंने समाज से भी अपील की कि लोग मानवता के नाते आपदा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं।
स्थानीय लोगों ने रेड क्रॉस सोसायटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास आपदा से जूझ रहे परिवारों के लिए बड़ी राहत हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन और प्रदेश सरकार भी जल्द ही राहत राशि बढ़ाकर प्रभावित परिवारों को अधिक सहयोग प्रदान करेगी।अंत में रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोहराया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हर परिस्थिति में मानवता की सेवा करना है और इस दिशा में आगे भी लगातार कार्य किया जाएगा।


