( जिलाधिकारी अलमोडा़ ने सकारात्मक आश्वासन दिया)

Advertisement

प्रांतीय उद्योग जिला एवं नगर व्यापार मंडल और वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय अल्मोड़ा से मुलाकात की गई और अल्मोड़ा नगर की समस्याओं से अवगत कराया गया, नगर की सुरक्षा के लिए नगर की प्राचीन बाजार ओर बाजार से लगे घनी आबादी वाले क्षेत्रों और मुख्य चौराहों में कैमरों को लगाने को लेकर अपनी बात कही जिस पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा शीघ्र अति शीघ्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता कर कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा, कहकर आश्वस्त किया , ऐतिहासिक अल्मोड़ा बाजार में दो स्वागत द्वार (मिलन चौक और पलटन बाजार) में बनाने को लेकर बात कही जिस पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा इस स्वागत द्वार हेतु शीघ्र अति शीघ्र धन आवंटित करने की बात कही निर्माणाधीन पार्किंगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करके उपयोग में लाया जाए जिससे आम जनमानस को जाम से निजात मिले और बाहर से आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़े, और व्यापारियों का व्यापार भी बड़े,जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा शीघ्र अति शीघ्र एक पार्किंग को शुरू करने का आश्वाशन दिया,वेंडर जॉन की समस्या से भी अवगत कराया कि जिसको जहां मिल रहा है वह वहां बैठ जा रहा है नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है नगर को और एतिहासिक बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए वेंडर जॉन जरूरी होना चाहिए,व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय को मल्ला महल से वानर देवी और कसार देवी रोपवे का निर्माण करने की बात कही, जिसे जिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कोशिश करने की बात कही, क्वारब पुल मेंहो रहे भूस्खलन और मार्ग पर शीघ्र मार्ग के निवारण पर बात कही, यह भी कहा कि कोई बड़ी घटना कभी भी घट सकती है अतः इसका शीघ्र हल निकाला जाए, ।बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी जिला अध्यक्ष सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement