शोध छात्र प्रभदीप सिंह को ‘वैश्वीकरण एवं जनजातीय महिलाएं:एक समाजशास्त्रीय अध्ययन

(उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बुक्सा ज-नजाति के विशेष संदर्भ में)

‘ विषय पर कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल ने शोध उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर इला साह, अध्यक्ष समाजशास्त्र, सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के निर्देशन में पूर्ण किया है और अपनी सफलता में प्रोफेसर इला साह के योगदान को बहुत महत्वपूर्ण माना है । इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, परिवार, समाजशास्त्र विभाग के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है । इस उपलब्धि में डॉक्टर कुसुमलता आर्य, डॉ पुष्पा वर्मा डॉक्टर योगेश मैनाली, इंद्र मोहन पंत, देवकी रौतेला ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement