पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्कोट के पास सेना के दो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। कानबाई के साथ चल रही एक प्राइवेट कार भी चपेट में आ गई। हादसे में तीन जवान घायल हुए हैं।तीनों को सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

चंपावत से धारचूला की ओर जा रही थी सेना की कानबाई।अस्कोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सेना की कानबाई चंपावत से धारचूला की ओर जा रही थी। अस्कोट के थाम के पास दोपहर लगभग तीन बजे कानबाई में चल रहे एक वाहन का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद एक-एक कर दो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। हादसे में सेना के वाहन का चालक वासब किशोर, सिपाही सहाबुद्दीन, हवलदार विष्णुवर्द्धन घायल हो गए। वाहनों में लदा सामान सड़क पर बिखर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही अस्कोट से थाना प्रभारी उमराव सिंह नेगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर तीनों घायलों को सेना के चरमा स्थित अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सेना के पिथौरागढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Advertisement