देहरादून– देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का मार्ग बदला गया है। दिल्ली से हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से जाने वाली बसें वाया जानसठ-मीरापुर होकर या करनाल मार्ग से होकर दिल्ली जायेंगी। कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का मार्ग शुक्रवार से परिवर्तित हो गया। हालांकि,अभी बसों को सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से वाया देवबंद होकर मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है।

Advertisement

लेकिन कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने और मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग बंद हो जाने के बाद बसों को सहारनपुर एक्सप्रेसवे से यमुनानगर-करनाल-पानीपत होकर दिल्ली भेजा जाएगा। अभी बसों के किराये में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन अगर बसें वाया करनाल जाएंगी तो देहरादून-दिल्ली के बीच की दूरी 59 किमी बढ़ जाएगी। उस स्थिति में निगम किराये में मामूली वृद्धि करने की बात कह रहा है। वहीं कांवड़ यात्रा के चलते छुटमलपुर-रुड़की मार्ग बंद कर दिया गया है।

निगम ने गत वर्ष करनाल मार्ग से बसों के संचालन के दौरान वॉल्वो बस के किराए में महज एक रुपया बढ़ाया गया था, जबकि साधारण बस के किराये में 10 रुपये की वृद्धि की थी। बता दें कि, हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से जाने वाली बसों को वाया जानसठ-मीरापुर होकर या करनाल मार्ग से भेजने के आदेश दिए गए हैं।भरी भीड़ चलते बसों को करनाल होकर भेजा जा रहा है।

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक पवन मेहरा की ओर से सभी डिपो एजीएम को आदेश दिया गया है कि प्रशासन की ओर से निर्धारित मार्ग पर ही बसों का संचालन किया जाए। गुरुवार देर रात तक बसों को निर्धारित मार्ग दून-रुड़की-मेरठ होकर दिल्ली भेजा गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस ने छुटमलपुर से रुड़की का मार्ग बंद कर दिया। जिसके बाद बसों को छुटमलपुर-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से देवबंद-मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली भेजा गया। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, अलवर, आगरा जाने वाली बसें भी देवबंद होकर भेजी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad