(सभ्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों का है बड़ा स्थान एवं बुजुर्गों के अनुभव एवं सुझाव सर्वोपरि,समस्याओं का निराकरण एवं सुझावों पर कार्यवाही का दिया आश्वासन, कोई भी समस्या होने पर सीधे सम्पर्क करने हेतु बताया)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा ने डे-केयर सेन्टर अल्मोडा के सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के साथ पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सर्वप्रथम डे-केयर के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए उनका स्वागत किया गया।
इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए डे केयर संस्था अल्मोड़ा के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में डे-केयर के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों*द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने, आपराधिक गतिविधियों व साईबर अपराधों की रोकथाम सहित अन्य समस्याओं को के समक्ष रखते हुए कार्यवाही की अपेक्षा की गई साथ ही कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा डे-केयर के सभी सदस्यों की समस्याओं/सुझावों को गम्भीरता से सुनने* के उपरान्त कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया और कहा कि मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा तथा अल्मोड़ा पुलिस की छवि को और अधिक बेहतर करना व पुलिस को आम नागरिकों का सहयोगी व मददगार बनाने का मेरा प्रयास रहेगा।
गोष्ठी में सभी सम्मानित बुजुर्ग नागरिकों को अमूल्य समय देने हेतु सम्मान के साथ धन्यवाद करते हुए एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने कहा कि हमारे लिए बुजुर्गों के अनुभव एवं सुझाव सर्वोपरि है, भविष्य में भी हम गोष्ठियॉ आयोजित कर समस्याओं के निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।बैठक में हेमचन्द्र जोशी, अध्यक्ष डे केयर सेन्टर अल्मोडा़ सहित अनेक समाज सेवी संगठनों के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।