( बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया, हजारों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया,)
Advertisement
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय का मां सरस्वती मंदिर परिसर बसंती हो गया विगत दिवस बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया, हजारों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया।किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय में ११३ वां मां शारदे का पूजन कार्यक्रम किया गया।


मालूम चला कि प्रत्येक वर्ष एम बी बी एस, और बी डी एस के द्वितीय वर्ष के छात्र, छात्राओं द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है , जिसमें हफ्तों तक तैयारियां की जाती है कुंटलो पीले पुष्पों से सजावट आदि की जाती है। इस आयोजन में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ के पूरे स्टाफ का भरपूर सहयोग व मेहनत रहती है।

Advertisement
