(गोष्ठी में दिए गए दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने के दिए सख्त निर्देश)
जनपद बागेश्वर की 47 बागेश्वर (अ0जी0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए उपचुनाव 2023 की घोषणा के साथ चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतुपुलिस प्रेक्षक, श्री विशाल गुनी (आई0पी0एस0) द्वारा पुलिस कार्यालय बागेश्वर में समस्त जोनल पुलिस अधिकारी, पुलिस सेक्टर अधिकारी, एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर निम्नलिखित आदेश निर्देश दिए गए। बताया गया की निर्वाचन में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान होता हैसभी अपने दायित्वों/कर्तव्यों का संजीदगी से निर्वहन कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्वाध, शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायें।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरुप आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन किया जाय व प्रत्येक आदेश निर्देश ड्यूटीरत आखिरी कार्मिक तक पहुंचाया जाय।
जनपद क्षेत्रान्तर्गत बॉर्डर/बैरियर में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। जिसमें सम्बन्धित थाना प्रभारी स्वयं भी सम्मिलित होंगे। चुनाव के मद्देनजर ड्यूटीरत कर्मियों को समय-समय पर सम्बन्धित थाना/ड्यूटी प्रभारी द्वारा ब्रीफ करतेहुयेउच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरुप शस्त्र सम्बन्धित थाने/गन हाउस में अधिक से अधिक शस्त्र जमा करवाये जाये एवं पूर्व में जहां किसी प्रकार की घटना/कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई हो वहां शत प्रतिशत शस्त्र जमा करवायें जायेसामान्यतः निर्वाचन के दौरान अवैध मादक द्रव्यों/शराब की अवैध तस्करी/बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु आबकारी अधि0/ एनडीपीएस एक्ट में अधिक से अधिक फोकस करते हुए अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध कडी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाय, जिसके अन्तर्गत गुण्डानिरोधात्मक कार्यवाही – गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 व 151 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।इस ओर विशेष ध्यान दिया जाय कि चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को धनराशि व शराब बांटने की कार्यवाही करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाय, व प्रभावी चैकिंग अमल में लायी जाय।
साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि उक्त कार्य हेतु पर्ची सिस्टम पर पूर्ण रुप से रोक लगायी जाय। जिस हेतु स्थानीय अभिसूचना तंत्र भी लाभप्रद सूचनाओं से सभी सम्बन्धितों को अवगत करायेंगे।एस0एस0टी0/एफ0एस0टी0* टीम निरन्तर चैकिंग की कार्यवाही करेंगे व कृत कार्यवाही की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी भी करेंगे। जनपद पुलिस का मुख्य उद्देश्य नियत उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से कराया जाना है व NO FAVOUR-NO FEAR के साथ निष्पक्ष रुप से दिखाना भी अत्यन्त आवश्यक है।किसी भी प्रकार से किसी पार्टी के सम्बन्ध में कोई भी टिप्पणी अथवा कथन न कहे जायें।
उप निर्वाचन हेतु प्रेक्षक महोदय का मो0न0 *8439105099* आवंटित किया गया है। जिसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु समस्त प्रभारी आवश्यक कार्य वाही सुनिश्चित करेंगे।