भाकृअनुप–वि-प-कृ-अनु.सं, अल्मोड़ा के वरिष्ठतम् सदस्य वयोवद्व माननीय श्री शंकर लाल साह को डा. लक्ष्मी कान्त] निदेशक द्वारा उनके खन्जाची मोहल्ला स्थित आवास पर दिनाँक 21]07]2023 केा शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. जयदीप कुमार बिष्ट, श्रीमती रेनू सनवाल, साह जी के पुत्र श्री शरद साह एवं पुत्रवधु श्रीमती चम्पा साह उपस्थित रहे। श्री शंकर लाल साह जी ने इस संस्थान में 21]10]1946 को अपना योगदान दिया। उस समय विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधानाशाला के नाम से विख्यात यह संस्थान प्रो. बोशी सेन के व्यक्तिगत संसाधनों से कार्य कर रहा था। तब से श्री साह ने विभिन्न पदों पर अपने कार्य को कुशलापूर्वक किया। भाकृअनुप में स्थानान्तरण के बाद श्री साह 4 वर्ष तक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। आप पद्मश्री स्व] श्रीमती गर्ट्रयुड एमरसन सेन (अवैतानिक सलाहकार, वि.प.कृ.अनु.शाला) के अन्तिम समय तक निकटतम सहायोगी के रूप में रहे। श्री साह को इस अवसर पर संस्थान द्वारा प्रकाशित स्मारिका, जिनमें स्वयं उनका एवं संस्थान के पूर्व निदेशकों, वर्तमान निदेशक, पूर्व वैज्ञानिकों एवं पूर्व कर्मचारियों के संस्मरण दिये गये है, तथा गर्ट्रयुड एमरसन सेन पर आधारित पुस्तिका भी भेंट स्वरूप दी गई
Home उत्तराखण्ड वि.प.कृ.अनु.सं,अल्मोड़ा के निदेशक डा़0 लक्षमीकांत नेसंस्थान के वरिष्ठतम् सदस्य श्री शंकर लाल...
वि.प.कृ.अनु.सं,अल्मोड़ा के निदेशक डा़0 लक्षमीकांत नेसंस्थान के वरिष्ठतम् सदस्य श्री शंकर लाल साह को उनके घर जा सम्मानित किया
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement