श्री बाराहदेव फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जबलपुर, मध्य प्रदेश से वी एल सब्जी मटर 13 के उत्पादन के लिए भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, अल्मोड़ा – 263601 द्वारा लिखित समझौता किया गया है। वीएल सब्जी मटर 13 उत्तराखंड राज्य में खेती के लिए एक अधिसूचित जल्दी पकने वाली किस्म है। इसकी फली आकर्षक, लंबी होती है, जिसमें 9-10 बीज/फलियाँ पाये जाते हैं।

Advertisement

यह ऊंचे पहाड़ों (अगस्त में बोई गई) में बेमौसमी खेती के लिए एक बहुत ही उपयुक्त वैकल्पिक किस्म है।वी एल सब्जी मटर 13 के उत्पादन तथा विक्रय के लिए उक्त कम्पनी के साथ को हुए समझौते का प्रमाणपत्र कृषि आयोग असम के अध्यक्ष एवं पूर्व महानिदेशक बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया, डॉ हरि शंकर गुप्त जी द्वारा श्री बाराहदेव फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री कुलदीप पटेल को दिया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा नगर निगम के महापौर, श्री अजय वर्मा; भाकृअनुप-वि.प. कृ.अनु. संस्थान के निदेशक, डॉ. लक्ष्मी कान्त; जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल के निदेशक, प्रोफेसर सुनील नौटियाल; भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान, मुक्तेश्वर के संयुक्त निदेशक, डॉ यशपाल मलिक; आकाशवाणी अल्मोड़ा के कार्यक्रम प्रमुख, श्री रमेश चंद्रा तथा भाकृअनुप-वि.प. कृ.अनु. संस्थान के आई.टी.एम.यु. चेयरमैन, डॉ निर्मल कुमार हेडाउ मौजूद रहे।

श्री कुलदीप पटेल के अनुसार निःसंदेह संस्थान की यह उपलब्धि किसान की आय वृद्धि में एक मील का पत्थर साबित होगी, जिस पर हम सभी गर्व कर सकेंगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ. लक्ष्मी कान्त ने उनको बधाई देते हुए उज्‍जवल भविष्य की कामना की।

इस समझौते के फलस्वरूप वी एल सब्जी मटर 13 का वृहद स्तर पर बीज उत्पादन श्री बाराहदेव फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जायेगा, जिससे वी एल सब्जी मटर 13 प्रजाति का बीज प्रचुर मात्रा में देश के कृषकों को उपलब्ध हो सकेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad