( काम करने वालों को सम्मानित किया, लापरवाही बरतने वालों को सख्त हिदायत दी)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी एन मीणा ने आज मासिक समीक्षा गोष्ठी में “जैसे को तैसा”का रूख दिखाया। अच्छे काम वालों को सम्मानित किया वहीं लापरवाही बरतने वालों को फटकारते हुए हिदायत दी।
ग्राउंड जीरो पर बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले 09 कार्मिकों को किया सम्मानित किया गया, साथ ही दीपावली पर्व को लेकर सभी थानाप्रभारियों व फायर सर्विस को अलर्टकर बाजारों में विजिबल पुलिसिंग के निर्देश दिये।एसएसपी ने कहा — “ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस और डाटा परफॉर्मेंस दोनों मजबूत होने चाहिए
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS)* द्वारा *दिनांक 15 अक्टूबर 2025* को *कोतवाली हल्द्वानी सभागार* में *मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी* का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की शुरुआत में एसएसपी नैनीताल ने अधिकारियों-कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिएयातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 09 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-*
1- सीपीयू प्रभारी श्री जगदीश राम कोहली
2- उपनिरीक्षक सीपीयू श्री विक्रम सिंह
3- उपनिरीक्षक सीपीयू श्री जगत सिंह भंडारी
4- अपर उपनिरीक्षक यातायात श्री प्रकाश नगरकोटी
5- हेड कांस्टेबल सीपीयू श्री जाकिर हुसैन
6- महिला कांस्टेबल यातायात भूमिका थाना
7- कांस्टेबल सीपीयू मोहम्मद हाशिम
8- कांस्टेबल यातायात रंजीत सिंह
9- ओपी आनंद सिंह बिष्ट
अपराधों, विवेचनाओं और अभियोगों की गहन समीक्षा — गुणवत्ता पर विशेष बल दिया।गत माह के अपराधों की समीक्षा के दौरान एसएसपी ने कहा कि विवेचना की गुणवत्ता, अभियोग पंजीकरण और त्वरित निस्तारण पुलिस की साख से जुड़ा है।सभी विवेचकों के विवेचना का पृथक पृथक अवलोकन कर लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने तथा फॉरेंसिक टीम से समन्वय स्थापित कर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया तेज करनेके निर्देश दिए। विवेचकों को विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर आगामी गोष्ठी में सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
दीपावली पर्व पर बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी, त्योहारों के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों, टप्पेबाजों व जेबकतरों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैंआगामी धनतेरस/ दीपावली/ भैय्या दूज पर स्थानीय बाज़ारो में भीड़-भाड़ में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में गश्त और पिकेट ड्यूटी बढ़ाएं, भीड़भाड़ वाले बाजारों, ज्वैलरी दुकानों, बैंकों, मेडिकल स्टोर्स आदि में सीसीटीवी चेक कर लगवाना सुनिश्चित करने साइबर फ्रॉड, जेबकतरे, टप्पेबाजों पर सख्त निगरानी रखी जाए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए दीपावली पर चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त कहीं भी पटाखों की दुकान लगने पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश देते हुए फायर ब्रिगेड को किया गया अलर्ट।
- अपने अपने क्षेत्र में फायर सेफ्टी की दृष्टि से आवश्यक सावधानियां बरतें और किसी भीआकस्मिक स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स सुनिश्चित करें।
- अग्निशमन विभाग को सभी फायर हाइड्रेंटों की जांच करने के निर्देश दिए गए।
शराब, नशा व अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही
- अवैध शराब, कच्ची शराब व NDPS पदार्थों की तस्करी की रोकथाम पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश।
- अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
साईबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड और ऑपरेशन कालनेमी पर फोकस
- सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि साईबर सेल से समन्वय स्थापित कर ऑनलाइन धोखाधड़ी में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
- साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए* सड़कों पर ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिएभीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक प्लान लागू करने और समय से जनता को अवगत कराने के निर्देश।
- महिलाओं/नाबालिकों के प्रति अपराधों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात श्री जगदीश चन्द्रा, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे, सीओ नैनीताल श्री अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू श्री ज्ञानेंद्र शर्मा, सभी थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।



