“ऑपरेशन स्माईल” टीम ने 23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवम बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
Advertisement
*पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशो के क्रम* में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में *दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का "ऑपरेशन स्माइल अभियान"* चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल *श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल *श्री प्रकाश चंद्र*, के पर्यवेक्षण में *प्रभारी एएचटीयू उ0 नि0 मंजू ज्याला* के नेतृत्व में "ऑपरेशन स्माइल" के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा जनपद में *गुमशुदा व्यक्तियों/नाबालिकों को अथक प्रयास के बाद बरेली, टाडा पीलीभीत, जनपद नैनीताल आदि स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।*
*दिनांक 15 अक्टूबर से अब तक ऑपरेशन स्माईल टीम ने कुल- 23 गुमशुदा (पुरुष– 11, महिला– 09, बालक– 02, बालिका –01) को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द* किया गया।
*परिजनों द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद* किया गया तथा *"ऑपरेशन स्माईल" अभियान की सराहना* की गई।
पुलिस टीम-:
1 उ0 नि0 मंजू ज्याला
2 HC भूपेंद्र बिष्ट
3 HC गीता कोठारी
4 का0 मनोज यादव
5 का0 महेंद्र भोज
6 म0 का0 दीपा सिंह
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement