( आय व्यय का रखना होगा लेखा जोखा,जांच करानी आवश्यक होगी)

Advertisement

विकास भवन सभागार, पिथौरागढ में मेयर तथा पार्षद पद के प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय के प्रस्तुतिकरण तथा उसमें असफल रहने पर विधिक प्रावधानों की जानकारी देने हेतु अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निग अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| उनके द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया l

उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय सीमा के भीतर रहते हुए तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए ही चुनाव लड़ा जाना चाहिए l

प्रत्येक अभ्यर्थी अपने निर्वाचन का लेखा निर्धारित प्रारूप में रखे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उसकी जांच भी कराएं एवं निर्वाचन समाप्ति के बाद लेखा पूर्ण कर उसे जमा करेंगे l

इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी व प्रभारी अधिकारी व्यय श्री लक्षमण सिंह टोलिया, सहायक प्रभारी अधिकारी व्यय श्री रमेश नाथ, सहायक कोषाधिकारी श्री हरीश सामंत व श्री मनोज कुमार व लेखाकार श्री हेम चंद्र पांडेय तथा कोषागार के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री लक्षमण सिंह टोलिया व श्री हेम चंद्र पांडेय रहे l

Advertisement
Ad