अल्मोड़ा :राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा अल्मोड़ा का द्विवार्षिक अधिवेशन होटल शिखर के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से उमापति पांडेय को अध्यक्ष, मोहन सिंह नेगी महामंत्री,अभिषेक कमूठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भास्कर जोशी कोषाध्यक्ष, वंदना कड़ाकोटी व आनन्दी दयाल को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया

Advertisement

अधिवेशन में जनपद स्तर के विभिन्न घटक संगठनों के पदाधिकारियो एवं सदस्यो द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया, सभा में विभिन्न संगठनों की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए प्रान्त स्तर पर परिषद द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु शासन स्तर पर चल रही कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, परिषद की विभिन्न 20 सूत्रीय मांगों की मांग पत्र के सम्बंध में चर्चा की गयी, अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यय गिरजेश काण्डपाल, परिषद के मण्डलीय अध्यक्ष कुँवर सिंह सामंत, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश सिंहं बिष्ट , परिषद के हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सनवाल,महामंत्री तनवीर आरागर आदि उपस्थित रहे ।

अधिवेशन में परिषद के जनपद अल्मोड़ा के संयोजक के एन काण्डपाल, रमेश सिंह कनवाल, लेखा संवर्ग के जिलाअध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष हरीश विष्ट, महामंत्री शीतल सिंह सत्याल, कृषि विभाग के जिलाध्यक्ष शुभम आर्य, ग्राम विकास अधिकारी के जिलाअध्यक्ष सतीश पांडे,महामंत्री पंकज रौतेला, स्वास्थ्य विभाग से आनन्दी दयाल, आयुष विभाग से जिला महामंत्री नरदेश्वर विजवाण सहित पंकज सुनौटी, ओमप्रकाश दयाल, भास्कर जोशी, परमेन्द्र पाण्डे, रियासत अली, बीना विष्ट, हिमानी ढौडियाल, हर्षिता पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार, रेनु नितवान,नीलम बिष्ट आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement