उत्तराखंड में बुधवार को लंबे समय बाद मौसम ने करवट ली। पहाड़ी इलाकों में तेज आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। खासकर चमोली जिले के थराली क्षेत्र में मौसम का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला।हल्द्वानी समेत कुमांऊ के जिलों में तेज आंधी तूफान में कई घरों की छतें उड़ा दी। वहीं कई जगह भारी बारिश से वाहन मलबे में दब गये।

Advertisement

थराली में तबाही, 10 से अधिक वाहन मलबे में दबेथराली तहसील के ग्वालदम, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी और अन्य गांवों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने से 10 से अधिक वाहन मलबे की चपेट में आ गए, जबकि छह से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया।

बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज आंधी और भारी बारिश के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया। करीब तीन घंटे तक लगातार हुई बारिश से नाले और गदेरे उफान पर आ गए। देवाल मोटर मार्ग कोठी और ऊणी के बीच मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है।

मुख्य बाजार थराली में दुकानों में पानी और मलबा घुसने से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। तहसील मुख्यालय के पास एक नाले में भारी मलबा आने से कई वाहन फंस गए। तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि वाहनों को निकाला जा रहा है और फसलों को हुए नुकसान का सर्वे जल्द किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad