(12 घंटे बाद खुला अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग )
Advertisement
समूचे उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, हल्द्वानी अलमोडा़ राष्ट्रीय मार्ग गर्मपानी कैंची धाम में लगभग बारह घंटे बंद, अब सुचारू
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कैची धाम गरमपानी फ्रॉक प्वाइंट पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने से मार्ग बीते रात से आवाजाही के लिए बंद था। यहां बारिश में लगातार पहाड़ियों से सड़क पर मालवा वह बड़े-बड़े बोल्डर आ रहे हैं इस मलबे से सड़क भी बंद हो रही है।
सोमवार रात को बंद हुई यह सड़क करीब 12 घंटे बाद खुली।ऐसे में हल्द्वानी अल्मोड़ा आने जाने वाले वाहन व यत्री रास्ते में फंसे रहे पुलिस ने जेसीबी मशीन लगवा कर 12 घंटे बाद मलवे को हटाया गया और वाहनों को एक-एक करके भेजा जा रहा हैं।
Advertisement


