नई दिल्ली 13 जुलाई..माध्यम साहित्यिक संस्थान ,लखनऊ एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ,दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 33 वाँ अट्टहास सम्मान समारोह में आज 13 जुलाई 2024 को नई दिल्ली स्थित हिन्दी भवन (निकट आईटीओ) ,विष्णु दिगम्बर मार्ग,नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें देश के वरिष्ठ व्यंग्यकार सुरेश कांत को ‘अट्टहास शिखर सम्मान ‘ और अलंकार रस्तोगी को ‘अट्टहास युवा सम्मान’ प्रदान किया गया ।

Advertisement

अट्टहास सम्मान समारोह की अध्यक्षता माध्यम संस्था के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने की । समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक चक्रधर थे जिन्होंने इस अवसर पर माध्यम संस्थान के महासचिव अनूप श्रीवास्तव के व्यंग्य में योगदान की प्रशंसा की। प्रमुख अतिथि कथाकार बलराम,डॉ हरि जोशी, सुप्रसिद्ध व्यंग्य आलोचक सुभाष चन्दर,आलोक पुराणिक थे ।

प्रख्यात व्यंग्यकार और माध्यम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक शुक्ल सम्मान ने समारोह का शानदार संचालन किया। सम्मान समारोह में प्रसिद्ध साहित्यकार राम किशोर उपाध्याय को परसाई सम्मान से,श्री मुकेश नेमा को शरद जोशी सम्मान से सत्येंद्र कुमार रघु वंशी जी को विद्यानिवास मिश्र सम्मान से आगरा के इतिहास विद उपन्यासकार राज गोपाल सिंह वर्मा को हरिवंश राय बच्चन सम्मान से ,जम्मू के व्यंगकार केवल कुमार केवल को शिव मंगल सिंह सुमन सम्मान से नवाजा गया ।

प्रसिद्ध कवयित्री प्रमिला भारती ने मंच की शीर्षस्थ कवयित्री डॉ कीर्ति काले को वाग्धारावाणी सम्मान माध्यम की ओर से 11000रु की सम्मान राशि से सम्मानित किया ।इस अवसर पर माध्यम साहित्यिक संस्थान देश के दो वरिष्ठ पत्रकार प्रो प्रदीप माथुर और अश्विनी भटनागर को लाइफ टाइम अचीवमेंट से भी सम्मामित किया !इसके अलावा माध्यम और अट्ठहास से जुड़े प्रसिद्ध साहित्यकारों-(व्यंग कारों)प्रमिला भारती(,दिल्ली), अरुण अर्णव खरे(कर्नाटक) जयप्रकाश पांडे (जबलपुर),डॉ आभा सिंह(नागपुर), भारती पाठक(अयोध्या) राजेश सिंह (लखनऊ),कार्टूनिस्ट सागर kumar (रायपुर),अभिलाषा (नोएडा), ओमप्रकाश शुक्ल ,और संजय।कुमार गिरि को वाग्धारा सम्मान से नवाजा गया ।समारोह में श्री राम किशोर उपाध्याय की किताब ‘दस हाथ वाला आदमी’ अलंकार रस्तोगी की किताब ‘घातक कथाएँ’ केवल कुमार की किताब पूँछ और डॉ आभा सिंह की नव प्रकाशित पुस्तक ‘टूटी टांग’ का लोकार्पण भी हुआ ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement