गरमपानी – भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुयालबाड़ी खीनापानी के पास कत्यागाड़ पुल से देर रात 10 बजे करीब हलद्वानी से अल्मोड़ा की तरफ निर्माण सामग्री ले जा रहा एक वाहन अचानक पुल का एक हिस्सा तोड़ कर असंतुलित होकर नदी में जा गिरा, जिसमे राहगीरों द्वारा इसकी सूचना क्वारब चौकी को दी गयी, अनान फानन में क्वारब चौकी द्वारा मौके पर पहुँच कर वाहन की तलाशी ली गयी लेकिन चालक का कोई पता नही चल पाया, जिसके बाद चौकी इंचार्ज बी के आर्य तथा आनन्द राणा द्वारा इसकी पोकलैंड मंगा कर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी, लेकिन 1 घण्टे की कड़ी मस्कत के बाद भी चालक का कोई पता नही चल पाया, जिसके बाद भी पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया है ।
वही पिछले दिनों हुवी भारी बरसात के चलते नदी का वेग काफी बढ़ गया है जिसके चलते रेस्क्यू करने में पुलिस को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है। वही घटना के बाद मार्ग में लम्बा जाम लग गया। वही पिछले कुछ दिन पहले यही पर एक पिकउप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी जिसमे चालक के सीने के एक सरिया आर पार हो गयी थी, जिसमे चौकी इंचार्ज बी के आर्य के अनुसार वहान के नदी में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुँच कर चालक की तलाश की जा रही है, जिसमे अभी तक कोई सफलता नही मिल पाई है,