गुरुड़ाबॉज। आज को राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबॉज में स्वीप (SVEEP) के तत्वावधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में तहसील प्रशासन भनोली से आए सुरेन्द्र सिंहजीव श्री सचिन जी ने फार्म- 6,7 श्री 1 के विषय 8 में छात्र-छात्राओं को सविस्तार बताते हुए उनको शंकाओ का समाधान किया। श्री सचिन जी ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने हेतु ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यमों (nvsp.in वेबसाईट, वोटर टेल्पलाईन एप, टोल फ्री नं. 1950) की जानकारी दी गयी, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. दीपाली कनवाल ने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पहचान पत्र हेतु पंजीकरण करने की अपील की गयी।

नोडल अधिकारी श्री जसवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. मनोज कुमार डा. राजीव कुमार सक्सेना, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री हिमांशु पंत, श्री नन्दन सिंह, श्री सोनजीत, श्री प्रताप सिंह , भोज, , रोशनी, श्री चन्द्र प्रकाश, श्री कुँवर सिंह, श्रीमती गीता आर्या, ललिता, अमन, रोहित, हिमानी, नितिका, प्रीति आदि उपस्थित रहें,

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement