अल्मोड़ा-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के न्यू छात्रा छात्रावास के आस पास विधार्थियों द्वारा साफ सफाई का अभियान चलाया गया।जिसे छात्रावास की अधीक्षिका साक्षी तिवारी द्वारा संचालित किया गया‌।

Advertisement

इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका साक्षी ने कहा कि छात्रावास के आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने और स्वच्छता का संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें छात्रावास की लगभग दो दर्जन छात्राओं ने अपना योगदान दिया। प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक चले इस सफाई कार्यक्रम में छात्रावास के 200 मीटर की परिधि के क्षेत्र में सफाई की गयी।

सफाई कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षिका साक्षी तिवारी,चम्पा बकरी, नन्दन लाल,कविता,दीपा, महेन्द्र, दामोदर,वन्दिता मेहर,निशू,भूमिका,तनुजा,अंशिका,
ज्योति,गुड़िया,हिमानी,रिचा,भारती,कृतिका,पिंकी,नीमा,अंशिका चौहान,सुहानी,रिया,अंश,युग सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad