उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की निवासी तनुजा नाथ गोस्वामी का चयन देश की प्रतिष्ठित भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ में हुआ है। यह पिथौरागढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए एक अत्यंत गर्व का विषय है।तनुजा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते हुए विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने देशभर के हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि भारतेंदु नाट्य अकादमी में प्रतिवर्ष केवल 20 छात्रों का चयन होता है, और इस प्रतिष्ठित सूची में तनुजा का नाम आना उनकी असाधारण प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिचायक है।
Advertisement
Advertisement


