(विगत दिवस त्रिपक्षीय वार्ता नहीं हो पाई)

Advertisement

लुकास टीवीएस श्रमिक समस्याओं को श्रमविभाग द्वारा नहीं किया जा रहा समाधान। तय शुदा त्रिपक्षीय वार्ता विगत दिवस नहीं हो पायी। सत्रह दिन सेश्रम विभाग में बैठे लोगों ने कहा श्रम विभाग मजदूरों की समस्या को अनदेखा कर रहा है , जानबूझ कर वार्ता करने से गुरेज कर रहा है। मजदूरों का उत्पीड़न कत ई बर्दाश्त नहीं होगा,।

धरना स्थल में मनोहर सिंह मनराल, बसन्त गोस्वामी, राजेश चन्द्र,हरीश चन्द्र , पंकज कुमार, हरीश राणा,धन सिंह, महावीर सिंह, ललित कुमार,प्रदीप पन्त, विरेन्द्र सिंह,मातवर सिंह, हरीश चन्द्र सिंह, व राजेश चन्द्र आदि मौजूद रहे। वीरपाल महामंत्री पारले मजदूर संघ पन्तनगर श्रमिक आन्दोलन का समर्थन देने पहुंचे।

Advertisement
Ad Ad Ad