विगत 18 फरवरी को एक महिला द्वारा थाना थराली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम भेटा थाना थराली जिला चमोली के द्वारा लॉकडाउन के दौरान मेरी नाबालिग पुत्री का नहाते हुए वीडियो बना लिया गया था, जिसके आधार पर वह लगातार मेरी पुत्री का शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा था, इसी दौरान उसके द्वारा दबाव बनाकर मेरी पुत्री से उसके अश्लील वीडियो मांगे गए व वीडियो को उसके द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। बताया कि जिसकी सूचना हमें कल प्राप्त हुई साथ ही पूछने पर मेरी पुत्री ने बताया कि प्रदीप उसे जान से मारने की धमकी भी देता है।

Advertisement

महिला की तहरीर के आधार पर अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप के विरुद्ध थाना थराली में मु0अ0सं0 07/2024 अंतर्गत धारा 376,506 भादवि व धारा 4 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थराली के निर्देशन में कल अभियुक्त प्रदीप सिंह को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। एसपी चमोली ने बताया कि महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement